क्रिसमस ईव पर स्कूलों में जश्न मनाया गया। बच्चों ने स्कूलों को गुब्बारों से सजाया। इस दौरान रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए और प्रभु यीशु की वंदना की गई। केरॉल्स गायन हुए। बग्गी में बैठकर सांता क्लॉज आया और बच्चों को ढेर सारे उपहार बांटे। इस दौरान जिंगल बेल जिंगल बेल गूंज उठा।
नाटिका में जीवंत हुए प्रभु यीशु
इंडिगो स्कूल
बीएल मेमोरियल स्कूल, तनावड़ा
वरुण पब्लिक स्कूल
द उम्मेद स्कूल
आरके पब्लिक स्कूल
लूणी| क्षेत्र की कई स्कूलों में विद्यार्थियों द्वारा क्रिसमस डे का पर्व मनाया गया। राज इंटरनेशनल स्कूल डोली में कई कार्यक्रम व प्रतियोगिताएं हुईं। बच्चे सांता क्लॉज की पोशाक में आए। निदेशक डॉ. राकेश चौधरी ने पुरस्कार बांटे। प्राचार्य कविता त्रिवेदी व रजनी चौधरी ने बच्चों को शुभकामना दी।
माॅन्टेंसरी चाइल्ड स्कूल
आर्ट'जू स्कूल
गूगल सोसायटी
क्रिसमस ईव : बग्घी में बैठ आया सांता, बांटी खुशियां, बच्चों ने गाए यीशु के गीत