रेलवे स्टेशन के पास फुटपाथ पर विनोद जांगिड़ ने जरूरतमंद 25 लोगाें को रजाइयां बांटी। जांगिड़ ने बताया कि सर्दी ज्यादा होने से फुटपाथ पर सोने वाले लोगाें को परेशानी से बचाने के लिए रजाइयां बांटी गई। साथ ही बच्चों को बिस्किट भी बांटे। उनके साथ अरविंद झालामंड व सुरेश बठानिया ने सहयोग किया।
फुटपाथ पर सो रहे 25 लोगों को रजाइयां बांटी