FASTag यूजर्स हो जाए सावधान! जालसाज लगा रहे हैं लाखों रुपये का चूना, ऐसे बचें धोखाधड़ी से

देश में FASTag के लॉन्च के साथ ही जालसाजों (Fraudsters) ने नागरिकों को ठगने का एक नया तरीका ढूंढ निकाला है. घोटाला करने वाले लोगों को पंजीकरण कराने और उनका FASTag ठीक से काम कर रहा है या नहीं ये चेक करने में मदद करने के बहाने UPI के माध्यम से बैंक खातों से पैसे निकालने की कोशिश कर रहे हैं.

इस घोटाले की पहली घटना आधिकारिक तौर पर हाल ही में सामने आई थी जब बेंगलुरु के एक व्यक्ति को घोटालेबाजों ने 50,000 रुपये का चूना लगा दिया. इस व्यक्ति ने अपने फ़ास्ट टैग को लेकर कंप्लेंट की थी जिसके बाद उन्हें एक्सिस बैंक के एक तथाकथित ग्राहक सेवा कार्यकारी से एक फर्जी कॉल मिला, जिसने उन्हें कहा कि उन्हें अपने FASTag वॉलेट को यूज में लाने के लिए एक ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा.